अमरनाथ यात्रा 2023 के लिए हेलीकॉप्टरों की ऑनलाइन बुकिंग सेवा गुरुवार से शुरू हो गई है. यह सेवा श्रीनगर, बालताल और पहलगाम से उपलब्ध होगी. इस सेवा से खासतौर पर बुजुर्गों को राहत मिलेगी. साथ ही जिनके पास समय की कमी है वे भी इसका लाभ उठा सकते हैं. हालांकि इस बार ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा देरी से शुरू हुई है.
Advertisement
Advertisement
लेकिन इस बार राहत की बात यह है कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हेलीकॉप्टर के टिकट के रेट नहीं बढ़ाए हैं, टिकट पिछले साल के रेट के मुताबिक ही मिलेंगे. बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अब तक ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने एडवांस रजिस्ट्रेशन करा लिया है. हेलीकॉप्टर की बुकिंग अधिकृत एजेंटों और अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी.
बोर्ड के मुताबिक बालताल रूट के लिए ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प लिमिटेड और एयरो एयरक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड की सेवाएं ली जा रही हैं. प्रत्येक तीर्थयात्री से एक तरफ के लिए 2800 रुपए और दोनों तरफ के लिए प्रति व्यक्ति 5600 रुपए शुल्क लिया जाएगा. इसी तरह पहलगाम रूट के लिए हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की सेवाएं ली जा रही हैं. एक तीर्थयात्री से एक तरफ के लिए 4200 रुपये और दोनों तरफ के लिए 8400 रुपये शुल्क लिया जाएगा. श्रीनगर-पहलगाम-श्रीनगर रूट के लिए 10800 रुपये और श्रीनगर-नीलग्रथ-श्रीनगर रूट के लिए 11700 रुपये चार्ज लिया जाएगा.
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एनडीआरएफ ने पवित्र गुफा के ऊपरी भाग के लिए नियमित उड़ानें और आपदा रोकथाम के लिए डॉग स्क्वॉड की तैनाती के साथ सुरक्षा तैयारी शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक, यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक जुलाई से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक दर्जन टीमों को तैनात किया जाएगा. एनडीआरएफ ने आकस्मिक बाढ़ और “ग्लेशियल” झील के फटने से बाढ़ (GLOF) से बचने के लिए तीर्थयात्री शिविरों के निर्माण के लिए स्थानों की पहचान शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल आठ जुलाई को भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे गुजरात, तूफान प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई निरीक्षण
Advertisement