दिल्ली: आईपीएस रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का नया चीफ बनाया गया है. वह 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सिन्हा की नियुक्ति पर मंजूरी की मुहर लगा दी है. मौजूदा रॉ प्रमुख का कार्यकाल 30 जून को खत्म होने के बाद रवि सिन्हा पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल 2 साल का होगा.
Advertisement
Advertisement
दो साल का होगा कार्यकाल
1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रवि सिन्हा वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं. मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रॉ प्रमुख के पद के लिए रवि सिन्हा का चयन किया है और उन्हें दो साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है.
रॉ की स्थापना 21 सितंबर 1968 को हुई थी
आपको बता दें कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) की स्थापना 21 सितंबर 1968 को हुई थी. इसका मुख्य कार्य विदेशी खुफिया जानकारी जुटाना, आतंकवाद का मुकाबला करना, भारतीय नीति निर्माताओं को सलाह देना और भारत के विदेशी सामरिक हितों को आगे बढ़ाना है. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की स्थापना से पहले, विदेशी खुफिया संग्रह मुख्य रूप से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की जिम्मेदारी थी, जिसे ब्रिटिश राज के दौरान भारत सरकार द्वारा बनाया गया था.
हिंसा के बिना बंगाल में चुनाव नामुमकिन, उम्मीदवरों में डर घर छोड़कर भागने को मजबूर: अधीर रंजन
Advertisement