दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए रवाना हुए हैं. उनका अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू होगा और 24 जून को खत्म होगा. उसके बाद वहां से वह मिस्र के एक दिवसीय दौरे पर रवाना हो जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यूएसए की यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के लगभग 24 लोगों से मुलाकात करेंगे, जिसमें टेस्ला के सह-संस्थापक एलोन मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ पीटर आग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन का नाम शामिल है.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए दिल्ली से रवाना हुए। pic.twitter.com/QT7y4dvxVT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
यह है पीएम के दौरे पर पूरा शेड्यूल
विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 21-23 जून अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. उनके दौरे की शुरुआत 21 जून सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में योगा दिवस समारोह से होगी. न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. उसके बाद वह 21 जून को वाशिंगटन डीसी में ‘स्केलिंग फॉर फ्यूचर’ पर आधारित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 21 जून को ही अमेरिका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक निजी मुलाकात होने की संभावना है.
इसके अलावा 22 जून को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधित्व स्तर की द्विपक्षीय बैठक होगी. प्रधानमंत्री मोदी यूएस कांग्रेस को संबोधित भी करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. 23 जून को प्रधानमंत्री मोदी कुछ कंपनियों के CEO से मुलाकात करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कैनेडी सेंटर में एक कार्यक्रम में प्रमुख पेशेवर लोगों से मुलाकात करेंगे. कैनेडी सेंटर के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री कम्युनिटी लीडर्स से मुलाकात करेंगे.
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के मुताबिक 24-25 जून को प्रधानमंत्री मोदी मिस्र की यात्रा पर रहेंगे. ये प्रधानमंत्री मोदी की पहली मिस्र यात्रा होगी. यह 1997 के बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा पहला आधिकारिक द्विपक्षीय दौरा होगा.
संजय राउत की मांग 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ घोषित करे UN, संयुक्त राष्ट्र महासचिव को लिखा पत्र
Advertisement