प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा के पहले चरण में न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. वह अपनी यात्रा के दौरान सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात कर रहे हैं. इसके अलावा वह शिक्षाविद और थिंक टैंक समूह के सदस्यों से भी मुलाकात कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
न्यूयॉर्क में निबंधकार और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब ने पीएम मोदी से मुलाकात की, उसके बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात अद्भुत था. मैंने COVID की प्रतिक्रिया पर भारत की सराहना की, किस तरह भारत बहुत कुशलता से इससे निपटा, विशेष रूप से भोजन, वितरण और आदि के संबंध में शानदार काम किया है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में प्रोफेसर पॉल रोमर से मुलाकात की, इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक शानदार मुलाकात थी. हमने शहरी विकास के महत्व के बारे में बात की. वे इन मुद्दों को अच्छी तरह समझते हैं. प्रधानमंत्री ने इसे बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किया कि शहरीकरण कोई समस्या नहीं है. यह एक अवसर है. भारत आधार (Aadhaar) जैसी पहल से प्रमाणीकरण के मोर्चे पर दुनिया को रास्ता दिखा सकता है.
उसके बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी निवेशक रे डेलियो से भी मुलाकात की, मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत की क्षमता बहुत बड़ी है और अब आपके पास एक सुधारक है जो बदलाव की क्षमता और लोकप्रियता रखता है. भारत और प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे मोड़ पर हैं जिसमें बहुत सारे अवसर पैदा होंगे.
मुलाकात के अगले चरण में पीएम मोदी ने अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक नील डेग्रास टायसन से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मुझे उनके साथ समय बिताकर खुशी हुई. भविष्य को लेकर उनकी सोच के बारे में जानकर खुशी हुई, मुझे पूरा यकीन है कि भारत जो हासिल कर सकता है उसकी कोई सीमा नहीं है. इसलिए मैं भारत का बहुत उज्ज्वल भविष्य देखता हूं.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले एलोन मस्क, अगले साल भारत आने की बना रहा योजना
Advertisement