राजधानी दिल्ली में एक मंदिर के बाहर अवैध निर्माण को लेकर स्थानिक लोगों और प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया है. गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग तोड़ने पहुंचे अधिकारियों के खिलाफ लोगों ने जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
Advertisement
Advertisement
मंदिर नहीं बल्कि रेलिंग हटाई जा रही है
दिल्ली नगर निगम की टीम जब अवैध निर्माण को हटाने पहुंची तो मंदिर में महिलाएं भजन गा रही थीं. लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए जय श्री राम के नारे लगाने लगे. पूर्वी दिल्ली के डीएम ने कहा कि वे यहां रेलिंग हटाने के लिए टीम आई है, मंदिर को तोड़ा नहीं जाएगा बल्कि हमारा उद्देश्य केवल रेलिंग हटाकर फुटपाथ खाली करना है.
#WATCH दिल्ली के मंडावली इलाके में एक मंदिर के एक हिस्से को हटाए जाने के विरोध में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस मौके पर मौजूद है। pic.twitter.com/3sv6VqKxGc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
दिल्ली के मंडावली इलाके में शनि मंदिर में अवैध निर्माण हटाने पहुंची अधिकारियों की टीम के खिलाफ स्थानिक लोगों ने जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बल को तैनात कर दिया है. इस मामले को लेकर पूर्वी दिल्ली डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने कहा कि हमें PWD से सूचना मिली कि मंदिर के चारो तरफ लगी ग्रिल फूटपाथ का अतिक्रमण कर लगाई गई है. इसे हटाने के लिए हमसे सहायता मांगी गई, हमने सहायता दी है. ग्रिल को हटा दिया गया है. कानून व्यवस्था सामान्य है. ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है.
‘शिक्षा है भारत-अमेरिका संबंधों की नींव’, जिल बाइडेन ने युवाओं के लिए कही ये बड़ी बात
Advertisement