मणिपुर में एक महीने से भी ज्यादा समय से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में मणिपुर के मौजूदा हालात पर चर्चा की जाएगी. मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रहा था. अब जब अमित शाह ने बैठक बुलाने का ऐलान कर दिया है तो ममता बनर्जी ने कहा कि अब बहुत देर हो गई है.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मणिपुर की स्थिति पर 24 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है, मणिपुर जल रहा है. मणिपुर के लोग मुसीबत में है. सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी में मंत्री का घर जल रहा है. यह पूरी तरह विफलता है, उन्होंने बैठक बुलाई है इसलिए पार्टी की ओर से डेरेक ओ ब्रायन जाएंगे.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हम PM मोदी द्वारा बैठक की उम्मीद कर रहे थे. पिछले 53 दिनों से मणिपुर जल रहा है लेकिन उन्होंने इसपर एक शब्द भी नहीं कहा है. मणिपुर का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पिछले 10 दिनों से यहीं था लेकिन उन्होंने मुलाकात नहीं की, तो अब दिल्ली में बैठक का क्या फायदा?
गौरतलब है कि मणिपुर में जारी हिंसा में अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 हजार लोग विस्थापित हुए हैं. मई में पूर्वोत्तर राज्य के पहाड़ी जिलों में रहने वाले कुकी और इंफाल घाटी में रहने वाले मेइेती समुदाय के बीच शादी हुई थी. इसके बाद से लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. हिंसा पर काबू पाने के लिए यहां पुलिस के साथ सेना और असम राइफल्स के जवान भी तैनात हैं. इसी वजह से कुछ हद तक हिंसा पर काबू पाने में सफलता मिली है.
Advertisement