नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पहलवानों ने अब सड़क पर विरोध करने के बजाए कोर्ट के रास्ते लड़ाई को जारी रखने का फैसला किया है. पहलवानों के इस ऐलान पर बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. बृजभूषण ने कहा कि अदालत अपना काम करेगी. अभी मेरी इस मामले को लेकर आगे की कोई योजना नहीं है.
Advertisement
Advertisement
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व मुखिया बृजभूषण के खिलाफ सड़क पर नहीं बल्कि कानूनी लड़ाई जारी रखने का पहलवानों ने ऐलान किया है. इस मामले को लेकर सिंह ने कहा कि मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है, अब प्रकरण अदालत में है और अदालत अपना काम करेगी.
सरकार ने अपना वादा पूरा किया: विनेश फोगाट
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने रविवार को एक साथ ट्वीट किया कि सरकार ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने का अपना वादा पूरा किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि न्याय मिलने तक आंदोलन नहीं रुकेगा लेकिन अब लड़ाई सड़कों पर नहीं बल्कि अदालत में चलेगी.
दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो मामले बृजभूषण को दी क्लीन चिट
नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी है. दिल्ली पुलिस ने 7 पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों में दो अदालतों में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की, 6 वयस्क महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई. जबकि दूसरी चार्जशीट पटियाला कोर्ट में नाबालिग की शिकायत पर दर्ज मामले में दाखिल की गई थी. नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों में बृजभूषण को दिल्ली पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है.
ओबामा के विवादित बयान पर सीतारमण का पलटवार, कहा ‘आपके शासन में 6 मुस्लिम देशों पर…’
Advertisement