राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. यमुना में खतरे का निशान 204.50 मीटर है और दोपहर 1 बजे तक यमुना का जलस्तर 204.63 मीटर दर्ज किया गया. दोपहर एक बजे 1,90,837 क्यूसेक पानी हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश से बने हालात पर सभी मंत्रियों, अधिकारियों और मेयर के साथ बैठक की.
Advertisement
Advertisement
बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह एक दूसरे पर उंगली उठाने का समय नहीं है. सभी प्रभावित राज्यों की सरकारों को जनता को राहत देने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. CWC के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर 203.58 मीटर है. कल सुबह इसके 205.5 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. साथ ही, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, यमुना में जल स्तर बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है. अगर यमुना 206 मीटर के निशान को पार करती है, तो हम नदी के किनारे निकासी शुरू कर देंगे.
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है. पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 2 दिनों में ही पानी 8-10 फूट बढ़ चुका है. अगले 24 घंटे में 10-12 फूट पानी बढ़ने की उम्मीद है. हमारा अनुमान है कि हमें करीब 30 हजार लोगों को निकालने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए हमारी पूरी तैयारी हो गई है.
इस बीच IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि हम दिल्ली में 12cm तक बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, यह अधिक भी हो सकती है और हम निगरानी कर रहे हैं. आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल से उत्तर-पश्चिम हिमालय क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम हो जाएगी.
देश के अलग-अलग राज्यों में जारी बारिश के बाद एनडीआरएफ की टीम भी एक्शन मोड में आ गई है. NDRF के DIG मोहसिन शाहिदी के मुताबिक हमारी टीमें पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में तैनात की गई है. दिल्ली में बहुत बारिश हुई है. सभी राज्यों से भारी मात्रा में रेस्क्यू किए गए हैं. कई जगहों पर राहत सामग्री भी उपलब्ध कराए गए हैं. दिल्ली में हमें CWC से सूचना मिली थी कि आज दोपहर यमूना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाएगा. अगर स्थिति बिगड़ती है तो हमारी टीमें गाजियाबाद, द्वारका, आर.के. पुरम में तैनात हैं.
पलामू में CRPF मुख्यालय में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर जवान ने की आत्महत्या
Advertisement