प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक दो दिवसीय यात्रा के लिए फ्रांस पहुंचे गए हैं. ओरली हवाई अड्डे पर फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर पीएम मोदी को बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. वह आज सुबह दिल्ली से रवाना हुए थे और भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे पेरिस पहुंच गए हैं.
Advertisement
Advertisement
भारतीय समयानुसार शाम लगभग 7:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे. उसके बाद वह भारतीय समयानुसार रात लगभग 8:45 बजे फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उसके बाद लगभग भारतीय समयानुसार देर रात 00:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा आयोजित एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेरिस पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने उनकी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। pic.twitter.com/okUsOU4KVn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
पीएम मोदी कल बैस्टिल डे परेड में हिस्सा लेंगे
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी गुरुवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचेंगे. उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी की यात्रा का मुख्य औपचारिक हिस्सा 14 जुलाई से शुरू होगा. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह – बैस्टिल डे में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. बैस्टिल डे परेड में भारतीय वायु सेना के तीन विमानों के साथ सशस्त्र बलों की एक बड़ी त्रि-सेवा टुकड़ी भी भाग लेगी. बैस्टिल दिवस समारोह के अंत में भारतीय वायु सेना का एक विमान फ्लाईपास्ट करेगा.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेरिस (फ्रांस) पहुंचने के बाद फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/vQmxChU7LA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
फ्रांस के बाद पीएम मोदी यूएई जाएंगे
फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी 15 जुलाई को अबू धाबी जाएंगे, जहां वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
बिहार: पटना में पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत, विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर
Advertisement