सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से जम्मू संभाग के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चाकन दा बाग इलाके में सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठिये को मार गिराया है. फिलहाल घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.
Advertisement
Advertisement
सेना ने कहा कि पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन बहादुर के तहत भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात पुंछ सेक्टर में दो घुसपैठियों को मार गिराया गया है. तलाशी अभियान जारी है.
आतंकी साजिश का भंडाफोड़, हंदवाड़ा में 12 किलो की दो IED बरामद
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी साजिश का भंडाफोड़ किया है. एक संयुक्त अभियान में सेना और पुलिस की टीम को एनएच 701 के पास वोधापुरा के वन क्षेत्र से दो आईईडी मिले हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सेना और हंदवाड़ा पुलिस ने आज सुबह वोधापुरा जंगल में तलाशी अभियान चलाया. ऑपरेशन के दौरान जंगल से पांच और सात किलोग्राम वजनी दो अत्याधुनिक आईईडी बरामद किए गए हैं. जिसके बाद टीम ने तुरंत जरूरी सुरक्षा उपायों के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी और इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने आईईडी का नियंत्रित विस्फोट किया. सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई से इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया है.
इससे पहले पिछले हफ्ते सेना ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को मार गिराया था. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बरतवाल ने बताया कि जवानों ने आतंकियों को चुनौती दी और फायरिंग में एक आतंकी को मार गिराया गया.
NDA की बैठक पर विपक्ष ने साधा निशाना, खड़गे बोले- हमारी एकता देख डर गए हैं पीएम मोदी
Advertisement