सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया, सेना ने यह जानकारी दी. सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा, “सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में सतर्क सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.” सेना ने कहा कि दो आतंकवादी भी मारे गए हैं.
Advertisement
Advertisement
छह हथगोले और अन्य सामग्री बरामद की गई
गोलीबारी स्थल पर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. पुलिस ने चार एके राइफल, छह हथगोले और अन्य सामग्री बरामद की है. सेना ने कहा कि ऑपरेशन अभी भी जारी है. पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले पुंछ में सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों ने पुंछ के सुरनकोट इलाके के शिंद्रा टॉप पर सोमवार-मंगलवार की रात मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया था. वहीं, सोमवार को चक्का दा बाग इलाके में दो आतंकी मारे गए थे. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में चीनी और पाकिस्तान में बने हथियार और अन्य सामान बरामद हुए थे.
ऑपरेशन त्रिनेत्र-II के अंतर्गत कार्यवाही
सेना के ऑपरेशन त्रिनेत्र-2 के तहत सुरक्षा बलों ने सोमवार देर शाम सुरनकोट के शिंद्रा टॉप के जंगल में चार आतंकियों को घेर लिया था. सोमवार देर रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, मंगलवार को सुबह होते ही सुरक्षा बलों ने चार खतरनाक पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था.
मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए सरकार तैयार, कल होगी ‘INDIA’ की पहली बैठक
Advertisement