अब से अगर आप अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करते या ट्रैक के पास सेल्फी लेते या फिर वीडियो बनाते हुए पकड़े गए तो भारी जुर्माना लगेगा. इस मामले में रेलवे ने सख्त रुख अपनाया है. अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि वे अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने वालों को रेलवे अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार करें और जुर्माना वसूलें और यदि आवश्यक हो तो उन्हें जेल भी भेजें.
Advertisement
Advertisement
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने पांच रेल मंडलों के प्रबंधकों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में रेलवे ट्रैक के पास अतिक्रमण के साथ-साथ ट्रैक पार करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. चौधरी ने इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. कानून के तहत जेल भेजने की भी तैयारी दिखायी गयी है.
अतिक्रमण रेलवे के लिए मुसीबत बन गया
बैठक में कहा गया कि रेलवे फाटक के आसपास अतिक्रमण के कारण ट्रेनों के परिचालन में बड़ी बाधा उत्पन्न हो रही है. इसके अलावा हाईस्पीड रेलखंड के किनारे पर चहारदीवारी का निर्माण होने से अतिक्रमण हटाना जरूरी हो गया है. बैठक में कहा गया कि रेलवे के लिए सुरक्षा सर्वोपरि है.
गौरतलब है कि इन दिनों देश में रील बनाने का अजीब चलन शुरू हुआ है, लोग ट्रेन के आगे और रेलवे ट्रैक पर रील बनाते हैं, ऐसे ही कई मामलों में लोग दुर्घटना का शिकार भी होते हैं और जान चली जाती है. इसीलिए अब रेल विभाग ने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का फैसला किया है.
Advertisement