कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हैदराबाद के लिए एयर एशिया की उड़ान I5972 में सवार होने वाले थे. लेकिन यह फ्लाइट राज्यपाल को लिए बिना ही उड़ान भर गई. राज्यपाल की प्रोटोकॉल टीम के एक अधिकारी के मुताबिक, राज्यपाल तय समय पर वीवीआईपी लाउंज में पहुंच गए थे और इंतजार कर रहे थे.
Advertisement
Advertisement
फ्लाइट गवर्नर को लिए बिना ही रवाना हो गई
राज्यपाल की प्रोटोकॉल टीम के एक अधिकारी ने कहा, राज्यपाल कल दोपहर 1:30 बजे हवाई अड्डे पर पहुंचे गए थे और टर्मिनल 1 के वीवीआईपी लाउंज में बैठे थे. एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ को उनके आगमन की सूचना दी गई थी. विमान को दोपहर 2.50 बजे उड़ान भरनी थी. गवर्नर टर्मिनल 1 से 2:06 बजे टर्मिनल 2 पर पहुंचे, लेकिन एयरलाइन स्टाफ ने देरी का हवाला देते हुए उनकी बोर्डिंग क्लीयर करने से इनकार कर दिया और उनको लिए बिना ही फ्लाइट रवाना हो गई.
प्रोटोकॉल अधिकारी के मुताबिक, फ्लाइट ने दोपहर 2.27 बजे उड़ान भरी, लेकिन एयरलाइन स्टाफ ने राज्यपाल को फ्लाइट में चढ़ने की इजाजत नहीं दी. जिसके बाद अब राज्यपाल कार्यालय की ओर से एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मामला संज्ञान में आने के बाद एयर एशिया ने सफाई दी है और असुविधा के लिए राज्यपाल से माफी मांगी है. इतना ही नहीं इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.
एयरलाइन ने घटना पर खेद जताया
एयरलाइन ने अपनी सफाई में कहा, ‘हमें इस घटना पर अफसोस है. जांच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी.’ एयरलाइन की वरिष्ठ नेतृत्व टीम इस संबंध में गवर्नर कार्यालय के संपर्क में है. हम राज्यपाल कार्यालय के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देते हैं.
बृजभूषण के वकील की कोर्ट में दलील, कहा- काफी लंबी है चार्जशीट पढ़ने के लिए समय दिया जाए
Advertisement