हरियाणा के नूंह में बृज मंडल शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. शहर के मुख्य बाजार में स्थित हनुमान मंदिर और मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है. यहां 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला किया है. अब भी नूंह जिले में कर्फ्यू जारी है.
Advertisement
Advertisement
असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई का आदेश
तरावड़ी थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने पुलिस टीम के साथ कई बार आसपास के इलाकों का दौरा किया है. साथ ही पुलिस को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उधर, तरावड़ी थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. भ्रामक वीडियो एवं फोटो प्रसारित न करने और ऐसे कंटेंट पर भरोसा न करने की अपील की है.
#WATCH सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारी अफवाहें फैलाई जा रही हैं और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं… हम लोगों की पहचान कर रहे हैं। मैं जनता को बताना चाहता हूं कि हम हिंदू या मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं। हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो दुर्व्यवहार, गुमराह कर रहे हैं और गलत गतिविधियों… pic.twitter.com/jNUS1aJPR2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2023
5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित
दूसरी ओर, राज्य सरकार ने देर रात एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि हरियाणा सरकार ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 2 आईआरबी के बटालियन मुख्यालय को पुलिस कॉम्प्लेक्स, भोंडसी से तुरंत नूह में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी.
संसद में मणिपुर हिंसा पर विपक्ष का हंगामा जारी, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
Advertisement