हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद अब भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, इस बीच जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है. आज यहां एसएचकेएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पास अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया, साथ ही अवैध कब्जा भी खाली कराया गया है. आज सुबह नूंह प्रशासन की एक टीम नलहर मंदिर जाने वाली सड़क पर स्थित अस्पताल के सामने पहुंची और वहां अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया. भड़की हिंसा के बाद नूंह जिला में लगातार बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
40 अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार द्वारा की जा रही है. 40 से अधिक अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. यह वही जगह है जहां 31 जुलाई को हिंसा भड़कने के बाद गाड़ियों में आग लगा दी गई थी और पथराव किया गया था. नूंह के जिला नगर योजनाकार के मुताबिक नलहर रोड पर अवैध रूप से बनी 45 से अधिक व्यावसायिक दुकानों को तोड़ा जा रहा है.
हरियाणा प्रशासन ने नूंह जिले में एसएचकेएम सरकारी मेडिकल कॉलेज के पास अवैध निर्माण को हटा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद एसडीएम अश्विनी कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर किया गया है. अतिक्रमण 2.5 एकड़ में फैला हुआ था. यह सब अवैध निर्माण था, पता चला है कि इनमें से कुछ लोगों की हाल में हुई झड़पों में भी संलिप्तता थी.
200 से ज्यादा झुग्गियों पर भी चला बुलडोजर
रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया है. जानकारी के मुताबिक इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था. पुलिस ने 200 से ज्यादा झुग्गियों को बुलडोजर से ढहा दिया है. बुलडोजर की कार्रवाई करीब 4 घंटे तक चली. बताया जा रहा है कि इन झुग्गियों में बांग्लादेश से आए कई लोग अवैध रूप से रहते हैं, इनमें से कई लोग हिंसा में भी शामिल थे.
मणिपुर में फिर हिंसा और आगजनी, मैतेई समुदाय के 3 लोगों की हत्या, हमलावरों ने पार किया बफर जोन
Advertisement