जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए हैं. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Advertisement
Advertisement
घटना पुंछ जिले में हुई
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्त्वाल ने कहा कि पुंछ जिले में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है. 6-7 अगस्त की सुबह भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के तहत घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया था.
#WATCH जम्मू-कश्मीर | पुंछ में देगवार टेरवान के सामान्य क्षेत्र में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया। इलाके में तलाशी अभियान जारी है: लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल, पीआरओ (रक्षा) जम्मू
(वीडियो वर्तमान समय के अनुसार नहीं है।) https://t.co/BLTuBUwUpW pic.twitter.com/EPy9yDKHBe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2023
दो आतंकी मारे गए
सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो आतंकियों को मार गिराया है. गोलीबारी के बाद आतंकियों ने एलओसी से वापस भागने की कोशिश की. लेकिन दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया. जानकारी के मुताबिक पूरे इलाके को शील कर दिया गया है और तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है.
इससे पहले तीन जवान हो गए थे शहीद
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को कुलगाम जिले के हल्लन वन क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी और तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
हिंसाग्रस्त नूंह में कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील, एटीएम और बैंक खोलने के आदेश
Advertisement