अक्सर कहा जाता है कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं. ये बात एक बार फिर सही साबित हो चुकी है. दरअसल, कर्नाटक के बेंगलुरु से राजधानी दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार पांच डॉक्टरों ने दो साल की बच्ची की जान बचा ली है. बच्ची की अचानक सांसें रुक गई थी. दिल्ली एम्स ने सोशल मीडिया पर घटना की पुष्टि की है.
Advertisement
Advertisement
फ्लाइट में मच गई थी अफरा-तफरी
रविवार 27 अगस्त को बेंगलुरु से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके-814 में दो साल की बच्ची की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. बच्ची सायनोटिक बीमारी से पीड़ित थी. उसका इंट्राकार्डियक ऑपरेशन किया गया था. लड़की की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि वह बेहोश हो गई थी. लड़की को इस हालत में देख फ्लाइट में सवार लोग डर गए थे. लेकिन इसी बीच फ्लाइट में मौजूद दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टरों ने बच्ची को बचा लिया.
हाथ-पैर ठंडे पड़ गए थे
जब डॉक्टरों को पता चला कि लड़की की हालत खराब हो गई है तो उन्होंने तुरंत उसकी जांच की, बच्ची की पल्स गायब थी, हाथ-पैर ठंडे पड़ गए थे, वह सांस भी नहीं ले रही थी. इतना ही नहीं उसका होंठ और उंगलियां भी पीली पड़ गई थी. डॉक्टरों ने तुरंत उसे सीपीआर दिया. उसके बाद डॉक्टरों ने फ्लाइट में ही उसे आईवी कैनुला दिया था.
इलाज के दौरान बच्ची को कार्डियक अरेस्ट होने से डॉक्टरों की मुश्किलें बढ़ गईं थी. टीम ने AED का इस्तेमाल किया. इस बीच डॉक्टरों ने करीब 45 मिनट तक बच्ची का इलाज किया. इस बीच, जो भी उपकरण उपलब्ध थे, उनका उपयोग करके उन्होंने लड़की की जान बचाई. 45 मिनट के इलाज के बाद फ्लाइट को नागपुर भेजा गया जहां बच्ची को बाल रोग विशेषज्ञ को सौंप दिया गया. बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है.
बिहार में चुनाव को लेकर AAP के ऐलान से RJD-JDU को लगा झटका, गठबंधन में फिर से कलह की संभावना
Advertisement