लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. कुंडा पुलिस ने विजय प्रताप सिंह मामले में गुलशन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. गुलशन यादव ने साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुंडा से रघुवंश प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
Advertisement
Advertisement
सपा नेता गुलशन यादव पर प्रयागराज और उसके आसपास करीब 29 मुकदमे दर्ज हैं. गुलशन का भाई छविनाथ यादव पहले से ही जेल में बंद है. फिलहाल गुलशन यादव प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हैं.
गुलशन यादव राजा भैया के करीबी थे
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर राजा भैया का दबदबा है, साल 2022 में गुलशन यादव समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े थे. गुलशन यादव कभी राजा भैया के करीबी माने जाते थे लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए.
जब राजा भैया ने समाजवादी पार्टी छोड़कर अलग राह पकड़ ली तो गुलशन यादव उनके साथ नहीं गए और समाजवादी पार्टी में ही बने रहे. फिर समाजवादी पार्टी ने 2022 में राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को मैदान में उतारा था. ऐसा करीब 2 दशक बाद हुआ था जब समाजवादी पार्टी ने राजा भैया के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया था.
कुंडा विधानसभा चुनाव की बात करें तो वहां जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया राजा भैया ही जीते थे जबकि समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव दूसरे नंबर पर रहे थे. राजा भैया को करीब 1 लाख और गुलशन यादव को करीब 70 हजार वोट मिले थे.
Advertisement