स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा का निधन हो गया है. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. एसपीजी देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है. अरुण सिन्हा को लिवर में दिक्कत के चलते 4 सितंबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
Advertisement
Advertisement
1988 केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी थे
जानकारी के मुताबिक, अरुण कुमार सिन्हा 1988 केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी थे. हाल ही में उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था. अरुणा कुमार सिन्हा 2016 से एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के प्रमुख थे. वह लीवर की समस्या से पीड़ित थे और उन्हें 4 सितंबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
अरुण कुमार सिन्हा ने अपनी पढ़ाई झारखंड से की थी. वह केरल पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके थे. वह डीसीपी, कमिश्नर, रेंज आईजी, इंटेलिजेंस आईजी और एडमिनिस्ट्रेशन आईजी के पद पर भी सेवा दे चुके थे. सिन्हा 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी थे और 2016 से एसपीजी प्रमुख पद पर तैनात थे. बीते दिनों ही उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था.
चीन-अडानी-महंगाई और मणिपुर पर चर्चा की मांग, विशेष सत्र से पहले सोनिया गांधी लिखेंगी पीएम को पत्र
Advertisement