फ्लाइट में महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब मुंबई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक महिला यात्री से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Advertisement
Advertisement
आरोपी को असम पुलिस को सौंप दिया गया
इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना 10 सितंबर को फ्लाइट संख्या 6ई 5319 में हुई छी. पीड़िता द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के बाद विमान के गुवाहाटी में उतरने के बाद आरोपी को असम पुलिस को सौंप दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा स्थानीय पुलिस स्टेशन में यौन प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
इंडिगो के प्रवक्ता ने आगे कहा कि जहां भी जरूरत होगी हम जांच में मदद करेंगे.” उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद हमने तुरंत कार्रवाई की है.
क्रू की एक महिला सदस्य के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी
इससे पहले दुबई से अमृतसर की फ्लाइट में भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे विमान में नशे में धुत एक व्यक्ति ने विमान की चालक दल की एक महिला सदस्य के साथ छेड़छाड़ की थी. जैसे ही विमान अमृतसर पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
दो महीने में यौन उत्पीड़न के 4 मामले सामने आए
पिछले दो महीनों में विभिन्न फ्लाइट्स में यौन उत्पीड़न के कम से कम 4 मामले सामने आए हैं. इससे पहले 16 अगस्त को दिल्ली-मुंबई स्पाइसजेट फ्लाइट में कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
जवान का जबरदस्त क्रेज, शाहरुख की फिल्म 4 दिन में कमाई के 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया
Advertisement