लखनऊ: अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमला करने के आरोपी अनीस खान को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. इस मुठभेड़ में दो लोग घायल भी हुए हैं. गौरतलब है कि 20 दिन पहले यानी 30 अगस्त को एक महिला कांस्टेबल खून से लथपथ हालत में ट्रेन में मिली थी. इस हमले का मुख्य आरोपी अनीस खान था.
Advertisement
Advertisement
मुठभेड़ में मुख्य आरोपी मारा गया
यूपी पुलिस ने आज सुबह कहा कि ट्रेन में महिला कांस्टेबल पर हमले के आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. गोलीबारी में उसके दो साथी भी घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि 30 अगस्त को अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में एक महिला सिपाही खून से लथपथ हालत में मिली थी. उसके चेहरे और सिर पर चोट लगी है. फिलहाल उसका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा है.
सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमले में आरोपी की पुलिस और STF के साथ मुठभेड़ में हुई मृत्यु को लेकर SSP अयोध्या राजकरन नैय्यर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक महिला कास्टेबल को घायल करने की वारदात हुई थी. इनपुट के आधार पर पीड़िता को एक फोटो दिखाकर पहचान करवाई गई थी इसके आधार पर आज इनायत नगर थाना इलाके में छापेमारी कर गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. इसी क्रम में अभियुक्तों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई.
पुलिस की फायरिंग में दो अभियुक्त घायल हुए थे उन्हें गिरफ़्तार किया गया, तीसरा अभियुक्त फरार हो गया था उसे फिर से पकड़ने की कोशिश की गई जिसमें वह पुलिस पर फायरिंग कर रहा था तभी जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी. उसे अस्पताल लाया गया, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक अभियुक्त का नाम अनीस खान है, बाकी के दो अभियुक्त विशंभर दयाल और आज़ाद है जिनका इलाज चल रहा है. इस पूरे ऑपरेशन में हमारा एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है.
महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद महिला सांसदों ने पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत
Advertisement