दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आईएसआईएस आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. एनआईए ने फरार आतंकियों की तलाश में दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की है. इतना ही नहीं सुरक्षा एजेंसी ने इन वांटेड आतंकियों पर 3 लाख रुपये का इनाम भी रखा है. इनमें मोहम्मद शाहनवाज आलम, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख शामिल है. यह कार्रवाई पुणे पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम कर रही है. एनआईए की यह कार्रवाई खालिस्तानियों के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई के बीच की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले एनआईए ने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी
कुछ दिन पहले एनआईए ने गैंगस्टरों और खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया था, जिसमें देश के कई राज्यों में छापेमारी की गई थी. एनआईए ने गैंगस्टरों की तलाश में दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के 50 से ज्यादा इलाकों में छापेमारी की थी. एनआईए ने आतंकवादियों और ड्रग डीलरों के बीच सांठगांठ को खत्म करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया था.
इससे पहले, एनआईए ने 19 भगोड़े भगोड़ों की सूची भी जारी की थी, जो यूके, यूएस, कनाडा, दुबई और पाकिस्तान में शरण ले रहे हैं. इस लिस्ट में सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक पन्नू और हरदीप सिंह निज्जर का नाम शामिल है. इन सभी आतंकवादियों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूपीए) के तहत आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) की सूचना देने वालों को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी.
Advertisement