मुंबई: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के सरकारी अस्पताल में 24 मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया था, वहीं अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 36 घंटे में अस्पताल में मृतकों की संख्या 24 से बढ़कर 31 हो गई है. इस घटना के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है, वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर विपक्ष महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर हमलावर है. नांदेड़ से पहले ठाणे के एक सरकारी अस्पताल में एक ही दिन में 18 मरीजों की मौत हो गई थी.
Advertisement
Advertisement
नांदेड़ के डॉक्टर शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीजों की मृत्यु पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नांदेड़ हॉस्पिटल की दुर्घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है. अस्पताल में जितनी दवाईयों की जरूरत थी वो वहां पर थीं. डॉक्टर और स्टाफ वहां पर मौजूद थे, लेकिन जो दुर्घटना हुई है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.
शरद पवार ने भी साधा निशाना
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 12 नवजात बच्चों की भी जान चली गयी. यह एक चौंकाने वाली घटना है. ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना ठाणे के कलवा अस्पताल में भी घटी और उस घटना को गंभीरता से न लेने के कारण नांदेड़ में फिर ऐसी ही घटना घटी जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई. यह सरकार की विफलता को दर्शाता है. शरद पवार ने जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए जाने की मांग की है.
इस घटना के बाद महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया और मामले की जांच की मांग की. इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और शरद पवार समेत कई नेता सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है.
अहमदाबाद: 3 दिन के हड़ताल पर उतरे रिक्शा चालक, अवैध दोपहिया टैक्सियों पर रोक की मांग
Advertisement