मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन के छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं. 100 से ज्यादा छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है. इन सभी छात्रों को जेएचएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. इनमें से 6 छात्रों की हालत गंभीर है.
Advertisement
Advertisement
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने बताया, “करीब 100 बच्चे अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उनके प्रारंभिक लक्षण में उल्टियां, मांसपेशियों में अकड़न, सांस लेने में दिक्कत शामिल था. यह फूड पॉइजनिंग के लक्षण लगते हैं. उन्होंने जो भी खाना खाया होगा उसकी जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी. 1 बच्चे की स्थिति गंभीर थी, जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. अन्य 5-6 बच्चों की भी गहन चिकित्सा हो रही है जिन्हें ICU में रखा गया है.
ग्वालियर में फूड पॉइजनिंग के कारण 100 से अधिक छात्र बीमार पड़ गए, जिनमें से कई बच्चों को LNIPE ग्वालियर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस मामले को लेकर ग्वालियर के एसडीएम विनोद सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस घटना को तुरंत प्रशासन ने संज्ञान में लिया है. हॉस्टल में जो भी खाद्य पदार्थ इस्तेमाल किए जा रहे हैं, उनकी सैंपलिंग हो रही है. यदि इस सैंपलिंग का परिणाम ठीक नहीं आता तो कार्रवाई की जाएगी. जिस संस्था से ये खाद्य सामग्री ली जा रही हैं वहां भी सैंपलिंग करवाकर जांच होगी और परिणाम ठीक ना आने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
इस पूरे मामले में प्रबंधन के अधिकारियों ने क्या कहा?
मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला मंगलवार शाम का है. ग्वालियर स्थित एलएनआईपी में 100 से अधिक छात्र रात में पनीर, चावल और रोटी खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना है कि कुछ छात्रों की हालत गंभीर है. प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही छात्र बेचैनी महसूस कर रहे थे. कुछ को बुखार भी आ गया. फिर संस्थान में बने स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज किया गया लेकिन इस बीच अन्य छात्रों की हालत भी बिगड़ने लगी. जिसके बाद तमाम को ग्वालियर के जेएचएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
गुजरात के 4 बड़े शहरों में 26/11 जैसे बड़े धमाके की ISIS की साजिश, आतंकियों ने किया खुलासा
Advertisement