हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध में अब तक 700 से ज्यादा इजराइलियों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. वहीं इजराइल के जवाबी कार्रवाई में 370 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, इनमें एक गर्भवती महिला और 20 बच्चे भी शामिल हैं. इस बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि हमास का यह हमला 9/11 से भी ज्यादा खतरनाक है.
Advertisement
Advertisement
इजराइल में मरने वालों की संख्या 700 के पार
वहीं इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है. उन्होंने कहा कि अब गज़ावासियों को इसकी कीमत चुकानी होगी. इजराइल में मरने वालों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है, जिसमें 57 सेना के जवान और 34 पुलिस के जवान शामिल हैं. जबकि 30 इजरायली नागरिक बंधक बताए जा रहे हैं. वहीं, गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से किए गए हमलों में अब तक 400 लोगों के मारे जाने की खबर है.
आईडीएफ प्रवक्ता ने क्या कहा…
आईडीएफ के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने कहा कि इजराइल पर हमला 9/11 के बराबर या उससे भी बड़ा हमला है. यह किसी विमान के किसी इमारत से टकराने की घटना नहीं है बल्कि इन लोगों की निर्मम हत्या की दिल दहला देने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि हमास को एक बार फिर इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. हम इसका गंभीरता से जवाब देंगे. इस तरह का हमला अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है.
हिजबुल्लाह और ईरान को चेतावनी
रिचर्ड ने लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि हिजबुल्लाह और ईरान इसमें शामिल होने की गलती नहीं करेंगे क्योंकि हम अपनी पूरी ताकत के साथ तैयार हैं.” उन्होंने कहा कि हमास का मकसद सिर्फ हमारे देश को बर्बाद करना है. अब तो सभी को पता चल ही गया होगा कि ये लोग कौन हैं?
महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री असलम शेख को मिली जान से मारने की धमकी
Advertisement