इजराइल और हमास संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल के तेल अवीव पहुंचे. यहां इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग ने बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. इस दौरान बाइडेन ने एयरपोर्ट पर ही कई इजरायली अधिकारियों से मुलाकात की.
Advertisement
Advertisement
इजराइल पहुंचे बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ-साथ राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से मुलाकात की, ये सभी लोग उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. गौरतलब है कि इजराइल और हमास के बीच पिछले 12 दिनों से युद्ध की स्थिति देखी जा रही है.
#WATCH इजराइल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल के तेल अवीव पहुंचे। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग ने बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
(वीडियो सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/k8ROkVB3o3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
मुस्लिम देशों ने रद्द किया सम्मेलन
अमेरिकी राष्ट्रपति आज इजराइल आने से पहले जॉर्डन में शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन कल देर रात इजराइल ने गाजा के एक अस्पताल पर बमबारी कर दी थी, इस घटना को लेकर बाइडेन ने कहा कि मैंने जॉर्डन और इजराइल के नेताओं से बात की है और दोनों देशों से घटना के बारे में जानकारी जुटाने को कहा है.
अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है
उधर अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता दिखाएंगे. ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति ने इजरायल पर हमास के हमले के बाद यह स्पष्ट कर दिया कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है और इजरायल को अपने लोगों को हमास और अन्य आतंकवादियों से बचाने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है. राष्ट्रपति अपने दौरे से एक बार फिर यह स्पष्ट कर देंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि बाइडेन अपने दौरे से स्पष्ट संदेश देंगे कि जो कोई भी इस संकट का फायदा उठाकर इजराइल पर हमला करने की कोशिश कर रहा है, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए.
मिजोरम विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
Advertisement