दुबई: गल्फ न्यूज के अनुसार, यूएई के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान और यूएई में भारतीय राजदूत संजय सुधीर मंदिर के उद्घाटन के मुख्य अतिथि होंगे. इस दौरान सामुदायिक विकास प्राधिकरण (सीडीए) के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
Advertisement
Advertisement
यह मंदिर दुबई के वरशिप विलेज में बनाया गया है. यहां पहले से ही कई चर्च और गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे स्थित हैं.
आधिकारिक उद्घाटन से पहले 1 सितंबर को मंदिर को आंशिक रूप से खोला गया था. अब तक हजारों लोग मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. यहां सभी धर्म के लोग जा सकते हैं. नौ दिनों तक यहां विशेष पूजा का भी आयोजन किया गया है.
अब तक मंदिर में प्रवेश के लिए मंदिर की वेबसाइट पर क्यूआर कोड के जरिए अपॉइंटमेंट बुक करना पड़ता था. फिलहाल आम जनता को प्रवेश नहीं मिलेगा क्योंकि उद्घाटन कार्यक्रम मंगलवार को है. लेकिन बुधवार से इसे सभी के लिए खोल दिया जाएगा.
मंदिर में भगवान की 16 मूर्तियां हैं. यूएई में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं. इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई भी शामिल हैं.
Advertisement