नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में आज तड़के यात्रियों से भरी एक लग्जरी बस में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा 38 अन्य यात्री इस हादसे में झुलस गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि वे अभी भी मरने वालों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
हादसा औरंगाबाद रोड पर नासिक में नंदुर नाका मिर्ची होटल के पास सुबह करीब पांच बजे हुआ. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बस में एक कंटेनर से टकराने के कारण आग लग गई. बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी, जबकि कंटेनर नासिक से पुणे जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया. हादसे के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यात्री बस आग की लपटों में घिरी और धुएं में घिरी हुई है.
नासिक के पुलिस उपायुक्त अमोल तांबे ने कहा, ‘मृतकों में ज्यादातर बस के स्लीपर कोच के यात्री थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.” उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा सुबह करीब 5.15 बजे हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया.
नासिक दुर्घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नासिक में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है. इसमें 11 लोगों की मृत्यु हुई है और कई लोग घायल हैं. मैं सुबह से ही सभी संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं. उनको सूचना दी गई है कि सभी घायलों के इलाज को प्राथमिकता दी जाए. मृतकों के परिजनों को शासन ने 5 लाख रुपए की मदद की घोषणा की है. सभी घायलों के उपचार का पूरा खर्चा शासन करेगा.
अहमदाबाद: भैंस के बाद अब गाय से टकराई वंदे भारत ट्रेन, 2 दिन में दूसरा हादसा
Advertisement