श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्ज खत्म होने के बाद घाटी में आतंकवाद का खतरनाक चलन एक बार फिर शुरू हो गया है. आतंकवादियों ने अब बड़े पैमाने पर हमला करने के बजाय नागरिकों को निशाना बनाकर मारना शुरू कर दिया है. एक बार आज फिर आतंकवादियों ने सोपियां में पूरन कृष्ण भट नामक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी.
Advertisement
Advertisement
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने पूरन कृष्ण भट(अल्पसंख्यक) नाम के व्यक्ति पर गोली चलाई थी. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. तलाश जारी है. वहीं दूसरी तरफ जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा पूरन कृष्ण भट की हत्या के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन किया.
जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की आतंकवादी हत्या की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अपराधियों और आतंकवादियों को सहायता और उकसाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.”
वहीं इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि गार्ड के रहते अगर यह घटना घटी है तो सिर्फ गार्ड तक नहीं इस इलाके के हर ज़िम्मेदार अधिकारी तक बात जाएगी. चश्मदीदों के मुताबिक आतंकी मोटरबाइक पर नहीं थे लेकिन हो सकता है कि उन्होंने अपने साथी को लगा रखा हो. एक कश्मीरी पंडित पूरन जी को मारा गया है, मामले में जांच जारी है. इस घटना की ज़िम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) ने ली है. हम अभी कुछ नहीं कह सकते. हमारा एक गार्ड यहां मौजूद था. वह स्कूटर से कहीं गए थे और जब लौट रहे थे तब वह अकेले नहीं थे.
ललन सिंह ने की PM मोदी पर विवादित टिप्पणी, BJP नेता रविशंकर ने किया पलटवार
Advertisement