नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हेलीकॉप्टर सुबह 10.43 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर था. तलाशी अभियान जारी है.
Advertisement
Advertisement
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिगिंग गांव में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना के हवाले से कहा कि दुर्घटनास्थल तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. सेना ने कहा है कि दुर्घटनास्थल पर बचाव दल भेजा गया है.
गुवाहाटी डिफेंस पीआरओ के मुताबिक, तूटिंग से 25 किलोमीटर दूर मिंगिंग गांव के पास सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वह सड़क मार्ग से जुड़ा नहीं है. हालांकि बचाव दल को पैदल ही घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.
पुलिस अधिकारी जुम्मर बसर ने कहा कि दुर्घटना स्थल सड़क से नहीं जुड़ा है. रेस्क्यू टीम भेजी गई है. अन्य सभी विवरणों की प्रतीक्षा है. गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें एक पायलट की मौत हो गई.
गुजरात में दिवाली मनाएंगे अमित शाह, मिशन 182 को पूरा करने के लिए मैदान में उतरेंगे
Advertisement