चीन ने एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर खतरे की घंटी बजा दी है. हर दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को 1006 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को 997 मामले सामने आए थे. चीन की हालत कोरोना से भी बदतर है और इससे पड़ोसी देशों की चिंता भी बढ़ गई है. नया सब-वेरिएंट पूर्ण टीकाकरण और अच्छी प्रतिरक्षा वाले लोगों को संक्रमित कर सकता है.
Advertisement
Advertisement
चीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 21 अक्टूबर को कोरोना के 1,006 नए मामले सामने आए थे. इनमें से 215 में संक्रमण के स्पष्ट लक्षण थे. जबकि 791 मरीज एसिम्प्टोमैटिक हैं यानी उनमें संक्रमण है लेकिन कोई लक्षण नहीं है. एक दिन पहले चीन में 997 नए मामले मिले थे. इनमें से 214 रोगी रोगसूचक थे और 783 स्पर्शोन्मुख थे. चीन में बिना लक्षण वाले मरीजों पर अलग से डेटा रखा जाता है.
चीन में नए वेरिएंट से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी
गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने भारत में BF.7 सब-वेरिएंट के पहले मामले का पता लगाया है. यही कारण है कि चीन में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. चीन में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के लिए बीएफ.7 और बीए.5.1.7 वेरिएंट को जिम्मेदार बताया जा रहा है. इस नए वेरिएंट के मामले अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और बेल्जियम में भी सामने आए हैं.
नया संस्करण तेजी से फैल रहा
भारत में कोविड -19 के ओमाइक्रोन संस्करण के एक नए उप-संस्करण की भी पहचान की गई है. Omicron के नए सब-वेरिएंट का नाम BA.5.1.7 है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह नया वेरिएंट अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है और अगर सावधानी नहीं बरती गई तो कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
भारत में कोरोना की स्थिति
कुल मामले: 4,46,40,748
सक्रिय मामले: 24,043
कुल रिकवरी: 4,40,87,748
कुल मृत्यु: 5,28,957
कुल वैक्सीनेशन: 2,19,53,88,326
अखिल भारत हिंदू महासभा की मांग, गांधी की जगह नेताजी की तस्वीर वाली नोट छापी जाए
Advertisement