पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग होने की जानकारी सामने आ रही है. फायरिंग में खुद इमरान खान भी घायल हुए हैं, इसके अलावा 9 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस ने इस घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हमले के बाद इमरान खान को लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.
Advertisement
Advertisement
पुलिस के मुताबिक वजीराबाद में रैली के दौरान दो हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
इस घटना पर इमरान खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, इमरान खान ने कहा कि अल्लाह ने मुझे आज एक नई जिंदगी दी है. वह लिखते हैं कि अल्लाह ने मुझे यह दूसरा जीवन दिया है. इंशाअल्लाह मैं फिर आऊंगा, लड़ाई जारी रखूंगा.
गौरतलब है कि इमरान खान पाकिस्तान में आजादी मार्च निकाल रहे हैं. वह लगातार मौजूदा सरकार के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. तोशखा कांड में दोषी पाए जाने के बाद से ही उनकी ओर से आजादी मार्च शुरू किया गया है. इमरान खान के अलावा पूर्व गवर्नर इमरान इस्माइल भी घायल हुए हैं.
#बैठकपुराण खंभात: चतुष्कोणीय मुकाबला होने पर कांग्रेस को हारने का डर
Advertisement