पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की सार्वजनिक रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूरी एक मंदिर के बाहर विरोध कर रहे थे, इस दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की मूर्तियां पाकर गोपाल धरने पर बैठ गए थे. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन्हें गोली मार दी.
Advertisement
Advertisement
अमृतसर पुलिस कमिश्नर अरूण पाल सिंह के मुताबिक हमारे पास 3:30-4 बजे कंट्रोल रूम से कॉल आई थी कि सुधीर सूरी की गोली मारी है. उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गरिफ़्तार कर उससे हथियार ज़ब्त किया है. मामले में कार्रवाई जारी है. लोगों शांति बनाए रखें.
वहीं इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गोपल नगर में गोपाल मंदिर के बाहर सूधीर सूरी को करीब 3:30 बजे गोली मारी गई थी. पुलिस उनको अस्पताल लेकर गई थी जहां उनकी मृत्यु हो गई. हमने 302 के तहत FIR दर्ज़ करली है. आरोपी संदीप सिंह को मौके से हिरासत में लिया है. हम उससे गहन पूछताछ करेंगे और मामले की तह तक जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं अमृतसर के लोगों से अपील करूंगा कि वह शांति बनाए रखें और अफवाह पर यकीन न करें.
दिल्ली में 4 दिसंबर को होगा नगर निगम चुनाव के लिए मतदान, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे
Advertisement