दुबई: शाहरुख खान न सिर्फ बॉलीवुड के बादशाह हैं बल्कि ग्लोबल आइकॉन भी बन चुके हैं. पूरी दुनिया में शाहरुख का क्रेज देखा जाता है. दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर कई बार शाहरुख की तस्वीर दिखाई जा चुकी है. अब शाहरुख खान को दुबई में एक और सम्मान मिला है. यह सम्मान उन्हें शारजाह में एक प्रतिष्ठित पुस्तक मेले के दौरान दिया गया. उधर, जानकारी सामने आ रही है कि दुबई से लौटने पर मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने शाहरुख खान से एक घंटे तक पूछताछ की.
Advertisement
Advertisement
सिनेमा और संस्कृति में योगदान के लिए सम्मानित
शाहरुख खान दुबई में शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला 2022 में शामिल हुए, पुस्तक मेले का यह 41वां सत्र है. शाहरुख खान को ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड से नवाजा गया. यह सम्मान शाहरुख खान को सिनेमा में उनके योगदान और संस्कृति के प्रतिनिधित्व के लिए दिया जाता है. इस इवेंट में शाहरुख खान के फैन्स समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. अवॉर्ड पाने के बाद शाहरुख खान ने लोगों को संबोधित किया इस दौरान वह भावुक भी हो गए.
शाहरुख खान के फैन्स सोशल मीडिया पेज पर तरह-तरह के वीडियो शेयर कर रहे हैं. शाहरुख खान ने कहा, हम चाहे जो भी रंग हों, हम जिस भी धर्म का पालन करें, जहां भी रहें, हम शांति और प्रेम की संस्कृति में रहना चाहते हैं. शाहरुख खान गंभीर फिल्म बनाने के पक्ष में नहीं हैं, उनका कहना है कि उनकी फिल्म ज्यादा सीख नहीं देती हैं. वह ऐसी फिल्में बनाते हैं जो सभी का मनोरंजन कराती हैं.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो पठान जनवरी में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे. उनकी फिल्म जवान जून में रिलीज होगी. इस फिल्म से तमिल एक्ट्रेस नयनतारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. उसके बाद डंकी दिसंबर में रिलीज होगी. इस लिहाज से देखा जाए तो आने वाला साल किंग खान के फैंस के लिए काफी शानदार रहने वाला है.
गुजरात कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, महंगाई-बेरोजगारी रोकने का वादा
Advertisement