नई दिल्ली: महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर राष्ट्रपिता की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. तुषार गांधी ने दावा किया कि सावरकर ने नाथूराम गोडसे को बापू को मारने के लिए बंदूक खोजने में मदद की थी. वहीं महाराष्ट्र बीजेपी ने तुषार गांधी के इस बयान को बेबुनियाद बताया है.
Advertisement
Advertisement
तुषार गांधी ने ट्वीट किया, ‘सावकर ने न केवल अंग्रेजों की मदद की, वह नाथूराम गोडसे को बापू को मारने के लिए बंदूक खोजने में मदद की थी. बापू की हत्या के दो दिन पहले तक, गोडसे के पास गांधी को मारने के लिए एक विश्वसनीय हथियार नहीं था.”
यह ज्ञान व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से नहीं लिया
गौरतलब है कि तुषार गांधी शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने सावरकर पर दिए बयान को लेकर राहुल गांधी का समर्थन किया था. तुषार गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा उसका इतिहास में प्रमाण है, उन्होंने कहा कि यह सच है. सावरकर अंग्रेजों के मित्र थे और उन्होंने जेल से बाहर आने के लिए क्षमा मांगी थी. तुषार गांधी ने कहा कि यह व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का ज्ञान नहीं है.
सावरकर पर राहुल गांधी का बयान
बीते दिनों महाराष्ट्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल ने दावा किया था जब सावरकर जी ने इस कागज पर हस्ताक्षर किया तो उसका कारण डर था अगर वो डरते नहीं तो वो कभी हस्ताक्षर नहीं करते. जब उन्होंने हस्ताक्षर किया तब उन्होंने महात्मा गांधी, सरदार पटेल आदि नेताओं को धोखा दिया. वीर सावरकर ने अंग्रेजों को लिखे एक पत्र में कहा, “सर, मैं आपके सबसे आज्ञाकारी सेवक बने रहने की याचना करता हूं” और उन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर किए. सावरकर जी ने अंग्रेज़ों की मदद की थी.
फिजियोथेरेपिस्ट नहीं रेप का आरोपी जेल में सत्येंद्र जैन का कर रहा मसाज, बीजेपी का आरोप
Advertisement