नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए ‘रोजगार मेला’ भर्ती अभियान के तहत 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा और कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक महीने से एनडीए शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी ने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार होने का यही फायदा है. युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि डबल इंजन की सरकार भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान का एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. बीजेपी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इसे जोर-शोर से उठाया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 71,056 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश में 45 जगहों पर नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र की प्रतियां सौंपी गई. इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है.
पीएम मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का ये विशाल रोज़गार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है. भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं. अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. भारत आज सर्विस निर्यात के मामले में विश्व की एक बड़ी शक्ति बन गया है. अब एक्सपर्ट भरोसा जता रहे हैं कि भारत विश्व का मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस भी बनेगा.
श्रद्धा मर्डर केस: जज के सामने आरोपी आफताब का कबूलनामा, जो भी किया गुस्से में…
Advertisement