नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर चिंता जताई है. सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने कहा कि एक के बाद एक सरकारों ने भारत के चुनाव आयोग की स्वतंत्रता को पूरी तरह खत्म कर दिया है. अदालत ने यह भी कहा कि 1996 के बाद से, किसी भी मुख्य चुनाव आयुक्त ने निर्वाचन निकाय के प्रमुख के रूप में पूरे छह साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है.
Advertisement
Advertisement
पांच न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि ECI और चुनाव आयुक्त का चुनाव कैसे होना चाहिए, इस पर संविधान की चुप्पी का सभी तरह की राजनीतिक दलों ने फायदा उठाया है. यह उचित समय पर चिंता पैदा करता है अगर नियुक्त लोगों से व्यवस्था के लिए बोली लगाने की उम्मीद की जाती है.
यह परेशान करने वाली गतिविधि है
जस्टिस केएम जोसेफ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, ‘यह बहुत परेशान करने वाला चलन है. टीएन शेषन (जो 1990 और 1996 के बीच छह साल के लिए सीईसी थे) के बाद गिरावट शुरू हुई, जब किसी को भी पूरा कार्यकाल नहीं दिया गया. सरकार क्या कर रही है क्योंकि वह जन्म तिथि जानती है, यह सुनिश्चित करती है कि जिसे भी सीईसी के रूप में नियुक्त किया जाता है, उसे अपने पूरे छह साल नहीं मिलते … भले ही वह यूपीए (कांग्रेस के नेतृत्व वाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) हो. या फिर मौजूदा सरकार उसी चलन को जारी रखा गया है.
Advertisement