जयपुर: राजस्थान के बांसवाड़ा में एंबुलेंस का डीजल खत्म होने से एक मरीज की मौत हो गई. घटना की जानकारी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं. यह घटना बांसवाड़ा के दानापुर क्षेत्र की है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग एंबुलेंस को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
जानकारी के अनुसार दानापुर में तेजिया नाम का 40 वर्षीय मरीज अचानक बेहोश हो गया था. इसके बाद परिजन एंबुलेंस बुलाकर मरीज को जिला अस्पताल ले जाने लगे. इसी बीच बांसवाड़ा से 10-12 किमी दूर रतलाम रोड टोल पर अचानक एक एंबुलेंस रुक गई. मरीज के परिजनों ने जब ड्राइवर से एंबुलेंस को रोकने का कारण पूछा तो उन्हें जानकारी मिली कि डीजल खत्म हो गया है. उसके बाद मरीज की बेटी और दामाद ने एक किलोमीटर तक एंबुलेंस को धक्का दिया लेकिन इसी बीच मरीज की मौत हो गई.
#WATCH राजस्थान: बांसवाड़ा में एक एंबुलेंस में पेट्रोल खत्म होने के कारण मरीज की एम्बुलेंस में कथित तौर पर मृत्यु हो गई, वीडियो वायरल है। (25.11)
(1/2) pic.twitter.com/SMSmLy89nl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2022
मामले की जांच का आदेश
बांसवाड़ा के सीएमएचओ हीरालाल ताबियार ने घटना को लेकर कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है.108 एंबुलेंसों को एक निजी एजेंसी द्वारा संचालित किया जाता है, एजेंसी राज्य सरकार द्वारा अधिकृत है और कंपनी के ऊपर एंबुलेंस के रखरखाव का ज़िम्मा होता है. कहां लापरवाही रही है यह जांच के बाद सामने आएगा.
वहीं इस मामले को लेकर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास ने कहा कि अगर एंबुलेंस में पेट्रोल खत्म हो गया और मरीज़ की मृत्यु हो गई है तो यह व्यवस्था की असफलता नहीं है बल्कि प्रबंधन की असफलता है. जो भी व्यक्ति इसके ख़िलाफ ज़िम्मेदार हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
#बैठकपुराण मांजलपुर(वडोदरा): भाजपा के इस दिग्गज नेता पर ‘नो रिपीट’ थ्योरी भी नहीं लागू हुई?
Advertisement