ब्रसेल्स: कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच में मोरक्को के खिलाफ बेल्जियम की हार के बाद बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में कई जगहों पर हिंसा भड़क गई. फुटबॉल प्रशंसकों ने विरोध प्रदर्शन कर रास्ते पर उतर गए और कई कारों में आग लगा दी.
Advertisement
Advertisement
स्थानीय पुलिस ने हिंसा को लेकर पुलिस से झड़प करने वाले दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है. ब्रसेल्स में कुछ जगहों पर दंगे हुए और पुलिस को उन्हें शांत करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
पुलिस प्रवक्ता इलसे वैन डी कीर ने कहा कि स्थिति शाम सात बजे शांत हुई और एहतियात के तौर पर इलाके में गश्त की जा रही है. शहर में एक बार फिर अशांति फैलाने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर है. पुलिस की एक टीम हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हिंसा के पीछे की असल वजह और साजिश का पता चल सके.
कतर में फीफा फुटबॉल विश्व कप मैच में बेल्जियम पर मोरक्को की जीत के बाद बेल्जियम में हिंसा भड़क उठी थी. जिसके बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिंसा बेल्जियम की राजधानी में कुछ जगहों पर हुई जहां फुटबॉल प्रशंसक मोरक्को के झंडे लेकर पहुंचे थे.
Advertisement