अफगानिस्तान में हुए विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 27 लोग घायल हो गए हैं. यह धमाका अफगानिस्तान के समांगन प्रांत के मध्य में स्थित एबक शहर में हुआ है. तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक मदरसा में बम विस्फोट में 10 छात्रों सहित 15 लोगों की मौत हो गई. धमाका दोपहर की नमाज के दौरान हुआ था.
Advertisement
Advertisement
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि उत्तरी समांगन प्रांत की राजधानी एबक में हुए विस्फोट में कई अन्य घायल हो गए. प्रवक्ता अब्दुल नफी के मुताबिक घटना की जांच शुरू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में एक हॉल में खून से लथपथ लाश पड़ी दिख रही है. कुछ स्थानीय मीडिया का कहना है कि तालिबान के अधिकारियों ने लोगों को विस्फोट स्थल पर वीडियो बनाने से रोक दिया है और किसी भी नागरिक को जाने की अनुमति नहीं है.
बिलकिस बानो ने 11 दोषियों को बरी किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
Advertisement