अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान के इंजन में तेल रिसाव के चलते यह फैसला लिया गया है. विमान के इंजन की जांच की जा रही है. एयर इंडिया फिलहाल यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली पहुंचाने की तैयारी कर रही है. विमान में 300 यात्री सवार थे और सभी यात्री सुरक्षित हैं. एयर इंडिया के एक विमान की आपात लैंडिंग के चलते स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था.
Advertisement
Advertisement
जानकारी के मुताबिक विमान के इंजन-2 में तेल तेजी से कम हो रहा था. देखने पर पता चला कि दूसरे इंजन से तेल रिस रहा है. इंजन का तेल 8 क्यूटीएस तक कम हो जाने के बाद, उड़ान की आपातकालीन लैंडिंग करने का निर्णय लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि जमीनी निरीक्षण के दौरान दूसरे इंजन के ड्रेन मास्ट से तेल निकलता देखा गया था.
Advertisement