पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के मुख्य हैंडलर पप्पलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जालंधर से भागने के बाद पप्पलप्रीत लगातार अमृतपाल के साथ ही था. इसके बाद दोनों ने होशियारपुर में अलग-अलग रास्ते अपना लिए थे.
Advertisement
Advertisement
पप्पलप्रीत को होशियारपुर से गिरफ्तार किया गया
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है. स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाकर पप्पलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पंजाब पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पप्पलप्रीत सिंह अमृतपाल का काफी करीबी है. ऐसे में अब उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को अमृतपाल से जुड़ी कई जानकारियां मिल सकती हैं.
23 दिन बाद पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा
पप्पलप्रीत अमृतपाल का सलाहकार है, ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि पप्पलप्रीत अमृतपाल का इतना करीबी है कि 24 घंटे उसके साथ उसके साया की तरह रहता है. 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने पंजाब डे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. इस बीच पुलिस ने उसके सैकड़ों साथियों और समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अमृतपाल अपने कुछ करीबियों के साथ भागने में सफल रहा, तभी से पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है. वह अपनी पोजीशन बदलता रहता है. अमृतपाल के अलग-अलग ठिकानों से सीसीटीवी भी सामने आ रहे हैं, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती है अमृतपाल अपना ठिकाना बदल लेता है.
पप्पलप्रीत अमृतपाल का दाहिना हाथ
पप्पलप्रीत सिंह अमृतपाल का मुख्य हैंडलर बताया जाता है. अमृतपाल उसे अपना गुरु मानता है. वह अमृतपाल का मीडिया सलाहकार भी है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पप्पलप्रीत पंजाब में खालिस्तान का माहौल बनाने के लिए आईएसआई के सीधे संपर्क में है. इतना ही नहीं वह राज्य में आतंकवाद फैलाने की साजिश में भी शामिल है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अमृतपाल से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए सख्ती से पूछताछ कर रही है.
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मास्क पहनने को लेकर किया अहम ऐलान
Advertisement