खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर है. मामले की सुनवाई करते हुए आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए पूछा कि 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे हैं? कोर्ट के फटकार के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरें जारी कर लोगों से मदद की अपील की है.
Advertisement
Advertisement
पंजाब पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने कहा, ”अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरों को जारी किया गया है. मैं अनुरोध करता हूं कि आप उन्हें प्रदर्शित करें ताकि लोग उन्हें गिरफ्तार करने में हमारी मदद कर सकें.” इस केस में हमने अमृतपाल सिंह की तस्वीरें जारी की हैं. अब तक 154 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 12 हथियार बरामद हुए हैं जिसमें 2 राइफल भी शामिल हैं. अमृतपाल अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
इसके अलावा पंजाब IGP सुखचैन सिंह गिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस कार से अमृतपाल सिंह फरार हुआ है. वो कार बरामद हुई है. जिन 4 आरोपियों ने अमृतपाल सिंह की भागने में मदद की थी, उन चारों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरपेश सिंह है. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला और पुलिस कस्टडी से आरोपी को भगाने का मामला दर्ज़ किया है. पंजाब में स्थिति शांतिपूर्ण है, कानून व्यवस्था सामान्य है. CM भी अधिकारियों से लगातार मामले की जानकारी ले रहे हैं. दूसरे राज्यों और एजेंसियों से भी पूरा सहयोग मिल रहा है. किसी को भी गैरकानूनी गिरफ़्तारी में न रखा गया है न रखा जाएगा.
कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार
अमृतपाल सिंह मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल हो गया है. पूरे ऑपरेशन की प्लानिंग थी, तो फिर अमृतपाल कैसे फरार हो गया. उसके अलावा सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, कोर्ट ने कहा कि हमें पुलिस की कहानी पर विश्वास नहीं है. पंजाब सरकार की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल विनोद घई ने कहा कि पुलिस के पास हथियार होने के बावजूद हमें बल प्रयोग करने से रोका गया. कुछ मामले इतने संवेदनशील होते हैं कि हम उन्हें अदालत में उजागर नहीं कर सकते. हम अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सुनवाई के दौरान जस्टिस एनएस शेखावत ने कहा कि अगर वह इतनी सुरक्षा के बीच फरार हो गए तो यह खुफिया तंत्र की नाकामी है.
केजरीवाल ने मोदी सरकार पर बजट रोकने का लगाया आरोप, भाजपा ने किया पलटवार
Advertisement