बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर जारी है. संदिग्ध परिस्थितियों में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. इसके अलावा जहरीली शराब पीने की वजह से चार दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जांच के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं अनुविभागीय अधिकारियों को संबंधित गांवों में जाकर जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
Advertisement
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग की टीमें संबंधित गांवों में भेजी गई हैं. शराब की खपत के मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान मौत का आंकड़ा देखें तो जिले में तुरकौलिया में चार, सुगौली में पांच, पहाड़पुर में दो और हरसिद्धि में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है.
शुक्रवार से मौतों का सिलसिला जारी
बताया जा रहा है कि पहली घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में शुक्रवार की शाम अचानक हुई थी. रामेश्वर राम उर्फ जटा राम की यहां बैरिया बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. उधर, इसी गांव के ध्रुव पासवान ने मोतिहारी के निजी अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि अशोक पासवान और छोटू पासवान की मौत मुजफ्फरपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई थी.
मोतिहारी में कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है, मैंने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी मांगी है. वहीं इस मामले को लेकर चंपारण रेंज डीआईजी जयंत कांत ने कहा कि छह लोगों की मौत हो गई है और दो गंभीर सहित 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
26 अप्रैल को PM मोदी सोमनाथ दादा का करेंगे दर्शन, सौराष्ट्र-तमिल संगम कार्यक्रम में होंगे शामिल
Advertisement