महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच पुलिस सुरक्षा अलर्ट के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कर्नाटक के लिए बस सेवाएं निलंबित कर दी है. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने बुधवार सुबह यह फैसला लिया.
Advertisement
Advertisement
राज्य परिवहन विभाग ने पुष्टि की कि पुलिस विभाग से सुरक्षा अलर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया है. अलर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान कर्नाटक में बसों पर हमला हो सकता है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को फोन पर इस मुद्दे पर चर्चा की और दोनों राज्यों के बीच शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने पर सहमति जताई.
इसको लेकर सीएम बोम्मई ने ट्विटर कर लिखा, ”महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुझसे टेलीफोन पर चर्चा की, हम दोनों इस बात पर सहमत हुए कि दोनों राज्यों में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहनी चाहिए.”
वहीं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से कहा कि मुझे कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि वो इस पर कार्रवाई करेंगे. मैं इस मामले को देश के गृह मंत्री अमित शाह तक लेकर जाऊंगा. मुझे लगता है कि जो मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा उस पर हिंसा हो, ये ठीक नहीं है. मैंने स्वयं कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात की है और उन्हें कहा है कि इस प्रकार की घटना होना ठीक नहीं है. अगर महाराष्ट्र की गाड़ियों पर हमला हो रहा है तो ये ठीक नहीं है.
मैं सभी दलों से आग्रह करता हूं कि इस सत्र को अधिक उत्पादक बनाने का सामूहिक प्रयास करें: PM मोदी
Advertisement