मध्य प्रदेश के मुरैना में भारतीय वायुसेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब जानकारी सामने आ रही है कि राजस्थान के भरतपुर में भी एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. तकनीकी खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. विमान ने यूपी के आगरा से उड़ान भरी थी और यह हादसा भरतपुर जिले के उच्छैन इलाके में हुआ है. धमाके की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.
Advertisement
Advertisement
भरतपुर के डीएसपी अजय शर्मा के मुताबिक सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ है. मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है. ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है. पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
यूपी के आगरा से उड़ान भरने वाला चार्टर्ड विमान राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. चार्टर्ड विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. राहत की बात यह रही कि चार्टर्ड विमान रिहायशी इलाके में क्रैश नहीं हुआ, जिलाधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि भरतपुर में एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
भगवान देवनारायण ने जो रास्ता दिखाया था भारत आज उसी रास्ते पर चल रहा है: PM मोदी
Advertisement