चेन्नई: एक भारतीय खिलाड़ी की कार हादसे में मौत हो गई है. एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप के दूसरे दौर के दौरान मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एक दुर्घटना में भारतीय रेसर केई कुमार की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब सुबह रेस के दौरान कुमार की कार दूसरे प्रतिद्वंद्वी की कार से टकरा गई. कार पटरी से उतरी एक बाड़ से टकराई और फिर पलट गई.
Advertisement
Advertisement
सोशल मीडिया पर कार रेस के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसे केई कुमार की हादसा का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि केई कुमार की सफेद रंग की कार अचानक पटरी से उतर गई और प्रतिद्वंद्वी की कार से टकराकर ट्रैक से दूर जा गिरी. कुछ ही मिनटों में रेस को रोक दी गई और कुमार को कार से बाहर निकाल दिया गया.
कुमार को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. टूर्नामेंट के चेयरमैन विक्की चंडोक ने दुख जताते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’ कुमार एक अनुभवी रेसर थे. मैं उनको कुछ सालों से जानता था. MMSC और पूरा रेसिंग जगत उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है, उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है. वहीं इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है. कुमार के सम्मान में बाकी दिनों की रेस को रद्द कर दी गई है.
Advertisement