चीन में एक बार फिर कोरोना से कोहराम मच गया है. चीन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस स्थिति से चीन में खलबली मची हुई है. चीन की वजह से दुनिया के दूसरे देशों में भी कोरोना फैल रहा है. चीन में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयानक बनती जा रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि झेजियांग प्रांत में एक दिन में 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
Advertisement
Advertisement
झेजियांग प्रांत चीन का प्रमुख विनिर्माण केंद्र है. यह शंघाई के पास स्थित है. इसकी आबादी करीब 6.5 करोड़ है. इसका मुख्य शहर, हांग्जो, चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप के साथ-साथ कई अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों का घर है. एप्पल के अलावा जापानी वाहन निर्माता निडेक और कई अन्य विदेशी निर्माताओं की भी यहां इकाइयां हैं. कोरोना के प्रकोप के कारण इन इकाइयों का संचालन प्रभावित हो सकता है और वैश्विक उत्पादन और आपूर्ति प्रभावित होने का खतरा है.
निक्केई एशिया की रिपोर्ट ने झेजियांग में कोरोना की गंभीर स्थिति की जानकारी दी है. ब्रिटेन स्थित शोध समूह एयरफिनिटी द्वारा बुधवार को जारी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए निक्केई एशिया ने कहा कि चीन में दैनिक मामले बहुत अधिक हैं. इसकी पुष्टि झेजियांग में कोरोना के प्रकोप से हुई है. ग्वांगडोंग प्रांत के डोंगगुआन में शुक्रवार को नए संक्रमितों की संख्या ढाई से तीन लाख के बीच रही. वहीं, शेडोंग प्रांत के किंगदाओ में पांच लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं.
हालांकि चीन की सरकार ने आधिकारिक आंकड़े जारी करना बंद कर दिया है, लेकिन प्रांतीय सरकारें आंकड़े जारी करना जारी रखा है. इससे पता चलता है कि देश में हालात कितने बिगड़ चुके हैं. निक्केई एशिया के मुताबिक, नए साल के पहले दिन दैनिक संक्रमण चरम पर हो सकता है. यह आंकड़ा 20 लाख मामलों तक जा सकता है.
Advertisement