- इस सीट की खास बात यह है कि यहां के विधायक को राज्य मंत्रिमंडल में आवश्यक पद मिलता रहता है
सूरत को सोने की मूर्ति ऐसे ही नहीं कहा जाता है. यह शहर सदियों से बेसहारा लोगों की शरणस्थली रहा है. सौराष्ट्र के गांव हों या प्रवासी बेरोजगार, सूरत ने बिना किसी भेदभाव के सभी को आश्रय, रोटी और आश्रय प्रदान किया है. भारत में पहली ब्रिटिश फैक्ट्री यहीं स्थित थी और सम्राट जहांगीर का कारवां यहां के बंदरगाह से हज के यात्रा पर निकलता था. आज सूरत, जो हीरा, जरी उद्योग और डाई-प्रिंटिंग में देश का अग्रणी है, वडोदरा को पछाड़कर 1980 के बाद गुजरात का दूसरा सबसे बड़ा शहर बन गया है. गुजरात की राजनीति में भी सूरत की आवाज साफ और अलग रही है. सूरत लोकसभा सीट में सूरत शहर की कुल सात विधानसभा सीटें शामिल हैं, इनमें सूरत (पश्चिम) सीट संख्या 167 के साथ सामान्य वर्ग की है जिसमें सूरत नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्र वार्ड से कुल 2,55,084 मतदाता पंजीकृत हैं.
Advertisement
Advertisement
मिजाज
सूरत पश्चिम मोटे तौर पर मूल सुरतियों का क्षेत्र है. अस्सी के दशक में जनसंघ के बाद जब भाजपा को गुजरात में पैर रखने की जगह नहीं थी, तब सूरत ने उभरती हुई हिंदू पार्टी को समर्थन दिया था. तब से यह शहर और यह विधानसभा सीट भाजपा की रही है. पिछले 32 सालों से यहां किसी अन्य पार्टी को मौका नहीं मिला है और बीजेपी की जीत का अंतर लगातार बढ़ रहा है. लोकप्रिय भाजपा नेता हेमंत चपटवाला चार बार जीते हैं, किशोर वांकावाला और पूर्णेश मोदी यहां से दो-दो बार जीत हासिल कर चुके हैं. पहली विधायक उर्मिलाबेन भट्ट से लेकर वर्तमान विधायक पूर्णेश मोदी तक सूरत (पश्चिम) की विशेषता यह रही है कि यहां के विधायक को राज्य के मंत्रिमंडल में आवश्यक स्थान मिलता रहा है.
रिकॉर्ड बुक
साल विजेता पार्टी मार्जिन
1998 हेमंतभाई चपटवाला भाजपा 44127
2002 भावनाबेन चपटवाला भाजपा 29060
2007 किशोरभाई वांकावाला भाजपा 57173
2012 किशोरभाई वांकावाला भाजपा 69731
2013 पूर्णेशभाई मोदी बीजेपी 66292
2017 पूर्णेशभाई मोदी बीजेपी 77882
कास्ट फैब्रिक
इस निर्वाचन क्षेत्र में सात पीढ़ियों से सूरत में रहने वाले मूल सुरतियों का वर्चस्व है. जैन और जरी उद्योग से जुड़े मारवाड़ी परिवार का दबदबा है. व्यापारी होने के नाते, वे मुख्य रूप से सरकार समर्थक मानसिकता रखते हैं. इसके बाद पाटीदार और कोली मतदाता हैं. इसके अलावा यहां मुसलमानों की भी अच्छी खासी संख्या 40,000 है. इसलिए भूतकाल में इस सीट से मोहम्मद हुसैन गोलंदाज और मोहम्मद सुरती जैसे कांग्रेसी नेता जीतते थे. हालांकि, अब मोढ, जैन, पाटीदार और गुर्जर क्षत्रियों के बहुसंख्यक मतदाता भाजपा के कट्टर समर्थक हैं.
समस्या
चूंकि ट्रेडिंग इस क्षेत्र का मुख्य रोजगार है, इसलिए जीएसटी अनियमितताएं स्थानीय स्तर पर सबसे बड़ी समस्या है. बीजेपी का गढ़ होने के बावजूद यहां जीएसटी का सबसे मुखर विरोध देखने को मिला. साफ-सफाई के लिए मशहूर यह इलाका हाल के दिनों में सफाई और अवैध निर्माण की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है.
मौजूदा विधायक का रिपोर्ट कार्ड
पूर्णेश मोदी को इस सीट का ही नहीं बल्कि पूरे शहर का दिग्गज नेता माना जाता है. उन्होंने सीआर पाटिल के साथ प्रतिद्वंद्विता के कारण कैबिनेट में जगह नहीं मिलने की अटकलों के बीच कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेकर अपना कद साबित किया था. हालांकि, अज्ञात कारणों से उनके कैबिनेट पद से हटाए जाने के बाद सवाल है कि क्या उन्हें इस बार टिकट मिलेगी या नहीं. इसलिए इस सीट के लिए सबसे ज्यादा 62 दावेदार दर्ज किए गए हैं. जिसमें मेयर हेमाली बोघावाला का नाम सबसे आगे चल रहा है.
प्रतियोगी कौन?
मुस्लिम वोटरों की बड़ी संख्या को देखते हुए कांग्रेस ने पिछले चुनाव में मजबूत दावेदार की अनदेखी करते हुए इमरान पटेल को मैदान में उतारा था, जिससे बीजेपी की बढ़त और बढ़ गई थी. इस बार कांग्रेस ने उस गलती को सुधारते हुए पिछले दो कार्यकाल के दावेदार और लोकप्रिय नेता संजय पटवा को टिकट दिया है. पटवा ने 22 साल से नहीं जीते निगम वार्ड को जीतकर अपना दबदबा दिखा दिया है. जैन समाज के संजय पटवा के इस बार बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
तीसरा कारक
आम आदमी पार्टी का प्रभाव सूरत में सबसे अधिक है, लेकिन अभी भी स्थानीय सूरती क्षेत्र में विशेष रूप से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने यहां से मोक्षेश संघवी को उतारा है. जैन समुदाय के मोक्षेश संघवी यहां सक्रिय युवा नेता के तौर पर जाना-पहचाना चेहरा हैं, लेकिन विधानसभा जैसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र में उनके द्वारा भाजपा को चुनौती देने की संभावना फिलहाल कम है.
#बैठकपुराण पालिताना: निर्दलीय और वामपंथी प्रत्याशी को भी जीत दिलाने वाली सीट का अनोखा मिजाज
Advertisement