गांधीनगर: केंद्र के निर्देश पर आज गुजरात सरकार ने भी कोरोना से लड़ने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया है. मॉक ड्रिल को लेकर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि लोगों को खुद सतर्क रहने की जरूरत है. राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है और इसके लिए तत्काल मॉक ड्रिल कराई है. इसमें जो खामियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
इसके साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एहतियात के तौर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री द्वारा देश भर में मॉक ड्रिल का आदेश दिए जाने के बाद ही राज्य सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है. प्रदेश के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर मौजूदा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है.
गुजरात में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच मास्क को लेकर ऋषिकेश पटेल ने कहा कि फिलहाल मास्क अनिवार्य नहीं है लेकिन लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनना चाहिए. साथ ही मौजूदा एसओपी में अभी तक मास्क अनिवार्य नहीं है, लेकिन बचाव के लिए मास्क जरूरी है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकार किया है कि राज्य में टीकों की कमी है. गुजरात ने केंद्र से वैक्सीन की 3 लाख खुराक की मांग की है, स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में यह उपलब्ध हो जाएगी.
कोरोना अपडेटः पिछले 24 घंटे में 5880 नए केस दर्ज, एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार के पार
Advertisement